राजनीति के चरित्र में एक ही ख़ूबी है कि उसका कोई चरित्र नहीं होता!

www.HindiKala.com

भारतीयों को वही व्यक्ति उधार दे जिसका पुनर्जन्म में विश्वास हो।

www.HindiKala.com

प्रेम की पीड़ा गहरी होती है, पर गरीब की पीड़ा उससे भी गहरी होती है।

www.HindiKala.com

कौन कहता है कि हमारी सरकार ठोस कदम नहीं उठाती, पर वो इतने ठोस होते हैं कि उठ ही नहीं पाते हैं।

www.HindiKala.com

बड़े लोगों का काम न करने का तरीका तो यही है - वे आश्वासन देते हैं।

www.HindiKala.com

कई बार लगता है, इस असार संसार में हमारा जन्म केवल सामान खरीदने के लिये हुआ है।

www.HindiKala.com

आलस और जरूरत का सुखद संयोग ही विज्ञान का कारक है।

www.HindiKala.com

यदि आप बगुले को गौर से देखो , स्थानीय नेता सा लगता है । शिकार पर नजर रखे विनय की प्रतिमूर्ति । ऊपर से धीर गम्भीर अन्दर से महाचालू और चालाक।

www.HindiKala.com

उधार लेना एक कला है और उसे नही लौटाना उससे बड़ी कला । सतत प्रयास , सूझ-बूझ , धैर्य , माधुर्य भाषण और अध्य्वसाय से आदमी उधार लेने और न लौटाने मे कुशल हो जाता है ।

www.HindiKala.com

चरित्रवान व्यक्ति, इस देश के प्रजातंत्र में वोटर से अधिक कुछ नहीं हो सकता।

www.HindiKala.com

Orange Lightning

Want to read more?

www.HindiKala.com