सआदत हसन मंटो की कहानियों की जितनी चर्चा बीते दशक में हुई है उतनी शायद उर्दू और हिंदी और शायद दुनिया के दूसरी भाषाओं के कहानीकारों की कम ही हुई है। 

www.HindiKala.com

मंटो ने केवल एक ही उपन्यास लिखा फिर भी उन्हें दुनिया के बेहतरीन कथाकारो में शामिल किया जाता है क्योंकि उन्होंने वो जगह अपनी कहानियों के दम पर ही बना ली है।

www.HindiKala.com

हिंदी कला आपके लिए यहाँ उनकी लघु कथा 'घाटे का सौदा' प्रस्तुत कर रहा है।

www.HindiKala.com

दो दोस्तों ने मिलकर दस-बीस लड़कियों में से एक चुनी और बयालीस रुपये देकर उसे ख़रीद लिया.

www.HindiKala.com

घाटे का सौदा

रात गुज़ारकर एक दोस्त ने उस लड़की से पूछा : “तुम्हारा नाम क्या है?

www.HindiKala.com

लड़की ने अपना नाम बताया तो वह भिन्ना गया : “हमसे तो कहा गया था कि तुम दूसरे मज़हब की हो….!”

www.HindiKala.com

लड़की ने जवाब दिया : “उसने झूठ बोला था!”

www.HindiKala.com

यह सुनकर वह दौड़ा-दौड़ा अपने दोस्त के पास गया और कहने लगा :

www.HindiKala.com

“उस हरामज़ादे ने हमारे साथ धोखा किया है…..हमारे ही मज़हब की लड़की थमा दी……चलो, वापस कर आएँ…..!”

www.HindiKala.com

Yellow Wavy Line
Orange Lightning

Read More

www.HindiKala.com