लूटा हुआ माल बरामद करने के लिए पुलिस ने छापे मारने शुरु किए.

www.HindiKala.com

लोग डर के मारे लूटा हुआ माल रात के अंधेरे में बाहर फेंकने लगे,

www.HindiKala.com

कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने अपना माल भी मौक़ा पाकर अपने से अलहदा कर दिया, ताकि क़ानूनी गिरफ़्त से बचे रहें.

www.HindiKala.com

एक आदमी को बहुत दिक़्कत पेश आई. उसके पास शक्कर की दो बोरियाँ थी जो उसने पंसारी की दूकान से लूटी थीं. एक तो वह जूँ-तूँ रात के अंधेरे में पास वाले कुएँ में फेंक आया, लेकिन जब दूसरी उसमें डालने लगा ख़ुद भी साथ चला गया.

www.HindiKala.com

शोर सुनकर लोग इकट्ठे हो गये. कुएँ में रस्सियाँ डाली गईं.

www.HindiKala.com

जवान नीचे उतरे और उस आदमी को बाहर निकाल लिया गया.

www.HindiKala.com

लेकिन वह चंद घंटो के बाद मर गया.

www.HindiKala.com

दूसरे दिन जब लोगों ने इस्तेमाल के लिए उस कुएँ में से पानी निकाला तो वह मीठा था.

www.HindiKala.com

उसी रात उस आदमी की क़ब्र पर दीए जल रहे थे

www.HindiKala.com

Orange Lightning

Read More

www.HindiKala.com