अपने हिस्से के निवाले भी लुटा देती है कितना दुश्वार है औरत के लिए माँ होना

www.HindiKala.com

ज़रा-सी बात है लेकिन हवा को कौन समझाये दिये से मेरी माँ मेरे लिए काजल बनाती है

www.HindiKala.com

बहुत दिनों बाद पहना आज, माँ ने स्वेटर अपने हाथों से बुना था, लगा जन्नत पहनी हो जैसे

www.HindiKala.com

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई

www.HindiKala.com

चलती फिरती आँखों से अज़ाँ देखी है मैंने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है

www.HindiKala.com

ये ऐसा क़र्ज़ है जो मैं अदा कर ही नहीं सकता, मैं जब तक घर न लौटूं, मेरी माँ सज़दे में रहती है

www.HindiKala.com

सोचता हूँ पूछूं माँ से, कितना मुश्किल है आसां होना

www.HindiKala.com

बच्चे से पूछो जरा सबसे अच्छा कौन उंगली उठे उधर जिधर माँ बैठी हो मौन

www.HindiKala.com

तुम चाहो तो कोरे कागज पर आडी तिरछी रेखाएं खीच दो, कुछ रिश्तों को कभी लफ्जों की दरकार नही रहती, फौजी की अनपढ़ माँ खत को सीने से लगाकर सोयी है!

www.HindiKala.com

गिरजा में इक मोम की मरियम रखी थी माँ की गोद में गुजरा बचपन याद आया

www.HindiKala.com

Orange Lightning

Read More

www.HindiKala.com