Bhuban Badyakar – The Viral Trending Instagram Reels Song Kacha Badam Lyrics | कच्चा बादाम | भुबन बादायकर

Please Share:
5/5 - (1 vote)

The trending viral song Kacha Badam song lyrics. Originally from a peanut seller named Bhuban Badyakar from West Bengal, India.

kacha-badam-viral-song-lyrics-bhuban-badyakar
Bhuban Badyakar The singer of Kacha Badam song, The girl who’s reels got the most likes on this song

इंटरनेट की दुनिया में कभी भी कुछ भी वायरल सकता है। आप भी ऐसे कई लोगो को जानते होंगे जो सोशल मीडिया के जरिए रातों-रात स्टार बन गए हैं। इनमें ‘रानू मंडल’ अपनी गायकी के लिए तो ‘डब्बू अंकल’ अपने डांस के लिए और ‘बचपन का प्यार’ गाने से प्रसिद्द हुए छोटे बच्चे ‘सहदेव’ का नाम शामिल है।

अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है भुबन बादायकर का, जिन्होंने ‘कच्चा बादाम’ गाना गाया है। इन दिनों ‘कच्चा बादाम’ गाना सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंडिंग में से एक बना हुआ है।

वायरल हो रहे ‘कच्चा बादाम’ गाने को लेकर दीवानगी देखने लायक है. जहां भारत भर के इंस्टाग्राम यूजर्स, जिनमें कुछ सेलेब्स भी शामिल हैं, ने कच्चा बादाम गाने पर छलांग लगा दी है। इस आकर्षक धुन ने संस्कृतियों, भौगोलिक क्षेत्रों और वैश्विक स्तर पर जाने वाली भाषाओं को भी पार कर लिया है।

इस गाने पर आम लोगो से लेकर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी तक वीडियो बना रहे हैं। इतना ही नहीं ये गाना देश के साथ विदेशों तक में फेमस हो गया है। अब इस गाने के ओरिजिनल सिंगर मूंगफली विक्रेता भुबन बादायकर इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं।

Kacha Badam Original | कच्चा बादाम ओरिजिनल गाना

दरअसल भुबन बादायकर मूंगफली बेचते है और अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इस गाने का इस्तेमाल करते थे। किसी ने उनके इस गाने को रिकॉर्ड करके यूट्यूब पर अपलोड कर दिया और उसके बाद यह गाना देखते ही देखते वायरल हो गया। नीचे वीडियो में वही ओरिजिनल गाना है।

इसके बाद संगीतकार नज़्मु रीचैट (Nazmu Reachat) के रीमिक्स ने तो जैसे इंटरनेट पर आग ही लगा दी। हर किसी की जुबान पर यह गाना था और इंस्टाग्राम रील्स ने तो इसे और पॉपुलर कर दिया।

The Controversy | विवाद

जैसे ही इस गाने के रीमिक्स ने इंटरनेट पर तहलका मचाना शुरू किया। सब लोगो को इसके गायक के जानने के बारे में उत्सुकता हुई और तब जा के बहुत सारे यूट्यूब चैनल वालो ने इनको खोज निकाला।

भले ही यह गाना सोशल मीडिया पर काफी हिट हुआ था, लेकिन बाद में भुबन को इसके बारे में पता चला। वह परेशान हो गये जब उन्हें पता चला कि कई व्लॉगर्स उसके द्वारा बनाए गए गीत को गा रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं।

भुबन बादायकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने एक म्यूजिक कंपनी के साथ कच्चा बादाम गाना रिकॉर्ड किया था। उनके इस गाने को ऑडियो और वीडियो दोनों में रिकॉर्ड करवाया गया था, लेकिन उन्हें उनके पैसे नहीं दिए गए।

इसके अलावा भी लोग आते गए और उनके साथ वीडियो बनाकर चले जाते रहे, लेकिन उन्हें उनका हक नहीं मिला। यहाँ तक की भुबन ने अपने पास के एक पुलिस स्टेशन पर भी अपनी शिकायत दर्ज़ कराई। जिसके बाद सोशल मीडिया में कई लोगो ने भुबन के लिए आवाज़ उठायी की उन्हें उनका हक़ मिलना चाहिए।

हालाँकि, एक हफ्ते में, ‘एकतारा’ (Ektara) नाम के एक YouTube चैनल ने गाने का मूल संस्करण पोस्ट किया।

Kacha Badam Lyrics in Hindi

ऐ, बादाम आछे वालों ,माथार छिरा चूल
सिटी गोल्डेर छुरी माला
मोबाइलेर बॉडी वांगा दिये बादाम।

मोबाइलेर बॉडी गुलों पांच टाका दाम
पाये तोड़ा हातेर बाला थाके योदी
सिटी गोल्डेर चैन दिये जाबेन
ताते समान समान तोमरा बादाम पाबेन

बादाम बादाम दादा कांचा बादाम
आमार काछे नाइतो बूबू वाजा बादाम
आमार काछे पाबे सुधु वाजा बादाम

बादाम आछे वालों ,माथार छिरा चूल
सिटी गोल्डेर छुरी माला
मोबाइलेर बॉडी वांगा दिये बादाम।

मोबाइलेर बॉडी गुलों पांच टाका दाम
पाये तोड़ा हातेर बाला थाके योदी
सिटी गोल्डेर चैन दिये जाबेन
ताते समान समान तोमरा बादाम पाबेन

बादाम बादाम दादा कांचा बादाम
आमार काछे नाइतो बूबू वाजा बादाम
आमार काछे पाबे सुधु वाजा बादाम

Kacha Badam Lyrics in English

Badam badam a dada kacha badam
Amar kache naiko bubu vaja badam
Badam badam a dada kacha badam
Amar kache naiko bubu vaja badam

Badam badam a dada kacha badam
Amar kache naiko bubu vaja badam
Amar kache naiko bubu
Badam ashe valo mathar chira chul

City goldler churi mala mobailer
Body vanga diye badam mobailer body
Gula 5 taka dam paayer tura
Haater bala thake jodi city

City golder chain diya jaaben
Taate shoman shoman tomra badam
Paaben badam dada kacha badam
Amar kache naiko bubu vaja badam
Amar kache paaben shudhu kacha badam

Badam badam a dada kacha badam
Amar kache naiko bubu vaja badam
Badam badam a dada kacha badam
Amar kache naiko bubu vaja badam

Bhuban Badyakar Life Changed | भुबन बादायकर की बदली ज़िंदगी

इस गाने ने भुबन बादायकर की ज़िंदगी बदल दी है। दरअसल जिस म्यूजिक कंपनी ने भुबन से ये गाना रिकॉर्ड करवाया था, उस म्यूजिक कंपनी ने उन्हें तीन लाख का चेक दिया है और साथ ही उनके साथ एक नया कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया है। जिसके लिए वह भुबन को डेढ़ लाख रुपये भी दे चुकी है।

Godhuli Bela Music नाम के YouTube चैनल ने इस गाने का एक RAP VERSION भी निकाला जो नीचे है:

RAP Version of Kacha Badam

अभी हाल ही में अमित धुल (Amit Dhull) ने भी इसका अपना version रिलीज़ किया है जो काफी पॉपुलर हो रहा है।

Kacha Badam Haryanvi Song

FAQ

What is Kacha Badam?

‘Badam’ means Almond and ‘Kacha’ means Raw or Unripe. In Bengali, Peanut (मूंगफली) is called Kacha Badam which means Unripe Peanuts.

Who sings Kacha Badam?

Bhuban Badyakar from Bhirbhum, West Bengal, India.

Also Read: Top 10 Bollywood Songs choices of Auto/Bus/Taxi/Truck Drivers in India | Drivers Songs

Please Share:

Leave a Reply